आखिरकार चीन के दोगले चेहरे से नकाब हट ही गया। जी हां चीन ने खुद दुनिया के सामने एक ऐसी बात कबूली है, जीसे सुन पूरी दुनिया अचंभे मे पद गयी। क्या है वो बात चलिए जानते है। दरअसल चीन पर लगातार इस महामारी से जुड़ीं जानकारियां और सही क्रम छिपाने को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही चीन ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर कोरोना पर बड़ा खुलासा किया है।
आपको बता दें कि इस महामारी पर चीन का कहना है कि उसके यहां कोरोना पॉजिटिव 1541 कुछ ऐसे केस हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखे हैं। दुनिया भर में चीन में बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस के मामले को लेकर चिंता जताई जा रही है क्योंकि ये चुपचाप फैलता है।ये भी बता दें कि चीन ने इस बात का खुलासा अपने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर किया है।
इस वेबसाइट पर जारी बयान के हिसाब से चीन में कुल 1541 मामले ऐसे है, जिनमे कोरोना का कोई सिम्टम्स ही नहीं है, लेकिन फिर भी वो इस बीमारी से संक्रमित हैं। इसमें 205 लोग दूसरे देशों से आए हैं। हालांकि, बयान में यह साफ नहीं किया गया है कि इसमें रिकवर हुए लोगों को शामिल किया गया है या नहीं।
Read More : दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में बरसा ‘अल्लाह’ का कहर, सैंकड़ो लोग बने देश के लिए ख़तरा
चिंता वाली बात तो ये है कि अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज या वैक्सिं नहीं बनाई गई है और बड़ी तेज़ी से ये पूरी दुनिया में फ़ैल चुका है और हैरानी वाली बात तो ये है कि पूरी दुनिया में इस समय लगभग 8 लाख लोग इस महामारी से ग्रसित हो चुके है। त्राहिमाम के इस समय में अमेरिका को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है।
बता दें कि अब तक 81000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि चीन में हो चुकी है लेकिन इनमें से ज्यादातर रिकवर हो चुके हैं। 30 मार्च तक चीन के अस्पतालों में कुल 2161 मामले थे। लेकिन भारत में भी आंकड़ा अब 1500 पहुंच चुका है और ये भारतियों के लिए चिंता का विषय है।
इस चिंता के समय में हिंदी समाचार आप सभी से घर में बैठने की गुजारिश करता है। धन्यवाद
जय हिन्द, जय भारत