दिल्ली– भारत के पूर्वी क्षेत्रों में आने वाले पांच दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार के साथ ही आस पास के ऊपरी इलाकों में चक्रवात के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग इस अनुमान की मानें तो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन तक भारी बारिश होगी और रविवार को मेघालय,असम और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश अपना रौद्र रूप दिखाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल
बीते दिन की अगर बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा दी गई है। हालांकि मौसम विभाग ने अपने बयान में यह भी कहा कि बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी।
मुंबई और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के द्वारा मुंबई, ठाणे के साथ ही रायगढ़ के लिए आने वाले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसमें पालघर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, पुणे और आस पास के क्षेत्रों में 12 से 16 जुलाई के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।