विराट कोहली दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। आईपीएल में भी विराट ने अपनी बल्लेबाजी से कई कमाल किए हैं। आईपीएल में 12 सीजन से कोहली आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं। वह इकलौते क्रिकेटर हैं, जो शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी में खेले और लीग से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी हैं।
सचिन विराट कोहली के आईपीएल में 5 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं:
5) सबसे युवा कप्तान– विराट कोहली 2013 सीजन में पूर्ण कालिक रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने। मगर उन्होंने 2012 एडिशन में भी कप्तानी की थी जब डेनियल विटोरी चोटिल हुए थे। हालांकि, कोहली ने आईपीएल में कप्तानी का डेब्यू तो 2011 सीजन में कर कर लिया था। विराट आईपीएल में टीम की कमान संभालने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं। उन्होंने 22 साल और 187 दिन में कप्तानी की थी, जो अब भी रिकॉर्ड है।
4) आईपीएल में 5,000 पार– विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मगर लीग के पहले बल्लेबाज नहीं बन सके, जिन्होंने 5000 का आंकड़ा पार किया हो। सुरेश रैना वह खिलाड़ी थी। विराट कोहली भारतीय जमीन पर 5,000 आईपीएल रन का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत में 156 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 5061 रन बनाए।
3) अर्धशतक में रिकॉर्ड – विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं, जब टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दोहरी संख्या में रन नहीं बना सका, तब उन्होंने अर्धशतक जमाया। यह घटना 2017 सीजन में आरपीएस के खिलाफ 10वें मैच की है। आरपीएस ने 20 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 96/9 का स्कोर बना सकी। विराट कोहली ने 55 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर दोहरी संख्या में रन नहीं बना सका।
2) 11 विरोधियों के खिलाफ मैच जीतने का रिकॉर्ड – विराट कोहली के नाम आईपीएल कप्तानी का एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली के नेतृत्व में आरसीबी ने 11 विरोधी टीमों को मात दी थी। इसमें आईपीएल की 7 अन्य नियमित फ्रेंचाइजी के अलावा पुणे वॉरियर्स इंडिया, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट शामिल है।
Read More : IPL के 5 मौके जब खिलाड़ियों ने हद पार कर दी
1) मैच की पहली दो गेंदों पर छक्के – पिछले साल आरसीबी की टीम करो या मरो की स्थिति में थी, जब उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ। बारिश के कारण मैच में चिंता बढ़ चुकी थी। बहरहाल, मैच शुरू हुआ और विराट कोहली ओपनिंग करने आए। कोहली ने वरुण एरॉन की शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के जमाकर रिकॉर्ड बना दिया। वह आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर छक्के जमाए हो।