भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचा रखा है और इससे लड़ने के लिए सभी देश अपने अपने स्तर पर बड़े बड़े कदम उठा रहे है। और इस हालत में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई कदम उठा रहे है। बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही सबको अपने घरो से थाली बजाने को कहा था और अब रविवार रात 9 बजे घर के बाहर दिए जलने के लिए भी कह चुके है। आपको ये जानकार खुशी होगी की ना सिर्फ आम लोग बल्कि सभी बड़े बड़े स्टार्स भी इस क्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिट मैन’ और उपकप्तान रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप की याद गई। जी हां चौंकिए मत ऐसा ही हुआ है। दरअसल हाल में रोहित शर्मा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है इस फोटो में उनकी पत्नी भी नज़र आ रही है। और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रोहित लिखते है :- अपने घरों में ही रहें और सड़कों पर जाकर जश्न ना मनाएं, वर्ल्ड कप होने में अभी भी कुछ समय दूर है।
Stay indoors India, don’t go out on the streets celebrating. World Cup is still some time away ?
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 5, 2020
Read More : कोरोना वायरस से जंग में गंभीर का बड़ा योगदान, 50 लाख रुपए दिल्ली सरकार की मदद की
रोहित ने ऐसा क्यों कहा ?
बता दें कि रोहित शर्मा का यह ट्वीट उन लोगों के लिए है, जो इस मौकें पर सड़क पर निकलकर पटाखे फोड़ते और घूमते हुए नजर आए है। पूरा देश में जब 5 अप्रैल की रात 9 बजे अपने अपने घरों को दिये की रौशनी से उजाला में तब्दील कर रहे थे, उस समय कुछ लोग पटाखें और मशाले जला रहे थे, जो की बहुत भद्दी बात है इस समय में।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कुल 80 लाख रुपये दिए हैं। इन दिनों रोहित घर में रहकर घरों के काम-काज में परिवार वालों की मदद कर रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले रोहित ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के जरिए जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल से बात भी की थी।