पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग छवि बनाई है। बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण पाक बल्लेबाज की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ होने लगी है। पूर्व पाक कप्तान व मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि बाबर में विराट कोहली को पीछे छोड़ने का दम है। मगर उनका मानना है कि पाकिस्तान के टी20 कप्तान को बेस्ट बनने के लिए उत्साहित माहौल की जरुरत है।
राजा ने कहा कि बाबर आजम को पाकिस्तान के लिए मैच जीतने पर ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए उन्हें खुलकर खेलना होगा। रमीज राजा के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने कहा, ‘बाबर आजम के लिए आसमान ही सीमा है। अगर उन्हें उत्साही या व्यस्त रखने वाला माहौल नहीं मिला तो वह अपनी क्षमता के मुताबिक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकेंगे। बाबर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ने का दम है, लेकिन उन्हें हार का नहीं सोचते हुए खुलकर खेलने की जरुरत है। जितना जल्दी वो ऐसा करेंगे और रन बनाने व जीतने के बारे में सोचेंगे, वह लंबे समय तक के लिए बेहतर खिलाड़ी बनेंगे।’
पाकिस्तानियों में सर्वश्रेष्ठ
बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना को लेकर कई तरह की बाते सामने आई हैं, लेकिन एक बात तय है कि पाक बल्लेबाज का भविष्य काफी सुनहरा है। वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पांचवें साल में है और भारतीय कप्तान कोहली की बराबरी के लिए उन्हें लंबा सफर तय करना है। मगर 25 साल के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी में जो झलक दिखाई है, वह शानदार है और उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में आनंद आता है।
Read More : IPL के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
बाबर आजम ने अब तक 74 वनडे खेले, जिसमें 54.18 की औसत रखते हुए 11 शतकों व 15 अर्धशतकों की मदद से 359 रन बनाए। छोटे प्रारूप में उनकी निरंतरता ने कई लोगों को प्रभावित किया है। बाबर ने 38 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 13 अर्धशतकों की मदद से 1471 रन बनाए हैं। जब बात टेस्ट प्रारूप की आए तो उनका प्रदर्शन वहां भी अच्छा है। बाबर ने अब तक 26 टेस्ट खेले, जिसमें 45.12 की औसत से रन बनाए। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाबर आजम आने वाले सालों में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।