ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और आईपीएल को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। क्लार्क ने कहा कि आईपीएल में आकर्षक अनुबंध हासिल करने के कारण कोई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कोहली को स्लेजिंग नहीं करना पसंद करता है। बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और क्लार्क को लगता है कि कई अंतरराष्ट्रीय टीमें उसके आगे पैसों की वजह से दब जाती हैं।
क्लार्क ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि खेल के आर्थिक हिस्से में अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल सहित घरेलू स्तर पर भारत कितना ताकतवर है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और संभवत: अन्य टीमें कुछ समय के लिए अलग लय में चली जाती हैं और भारत के सामने दब जाती हैं। क्रिकेटर्स विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों को स्लेज करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें अप्रैल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल खेलना होता है।’
कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी से आकर्षक अनुबंध मिले हैं। तेज गेंदबाज पैट कमिंस इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिकॉर्ड 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेल चुके क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को कोहली के साथ निजी रिश्ते को लेकर चिंता रहती है।
क्लार्क ने कहा, ’10 खिलाड़ियों की लिस्ट का नाम लीजिए और वह अपनी आईपीएल टीम में इन खिलाड़ियों को लेने के लिए बोली लगाए। खिलाड़ियों का बर्ताव ऐसा है, मैं कोहली को स्लेज नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि वह मुझे आरसीबी के लिए खरीदे, ताकि 6 सप्ताह के लिए मुझे 1 मिलियन यूएस डॉलर मिलें।’
Read More:- क्वारंटाइन में रोहित को याद आया वर्ल्ड कप, लोगों से घर रहने की अपील
2015 विश्व कप चैंपियन कप्तान क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नम्र व्यवहार को इस बदलाव का दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौर से बाहर निकले जहां हमारा क्रिकेट थोड़ा नम्र नजर आता है। हम अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं दिखता।’
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। भारत अभी 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल का कार्यक्रम आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर इसे रद्द किया जा सकता है।