गोचर मंगल देव राशि परिवर्तन ( Mangal gochar 2020) : 22 मार्च 2020 से मंगल देव अपनी उच्च की राशि मकर में प्रवेश कर चुके हैं जो कि 4 मई 2020 तक रहेंगे। शनिदेव वहां पहले से उपस्थित हैं क्योंकि पहले से ही स्वराशि हैं । अब मंगल देव (mangal rashi parivartan) वहां पहुंच गए हैं दोनों ही ग्रह सूर्य के उत्तराषाढा नक्षत्र में है इसलिए जातको पर मंगल और शनि के अलावा सूर्य देव का भी प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है । यहां पर यह भी बताते चलें कि सूर्यदेव जहां सरकार के कारक हैं वही मंगल देव सेनापति और शनि देव कर्माधिपति माने जाते हैं । इनके आने से किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं-
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए शनि और मंगल का यह योग दशम भाव में रहेगा। जहां बैठ के वे शश और रूचक योग बनाएंगे। कर्म भाव में बैठने से आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी।यहां पर मंगल देव उच्च होने के साथ-साथ दिग्बलि भी हैं तो इसका भी पूर्ण प्रभाव आप पर रहेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी बिजनेस व जॉब में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वृष राशि: वृष राशि के जातकों के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। मेहनत थोड़ी अधिक करनी पड़ेगी लेकिन मेहनत से सफलता मिल जाएगी ।ऐसे समय में गुस्से से बचें। पिता से लाभ होगा इसलिए पिता से संबंधों को अच्छा रखें। विदेश से लाभ होगा खर्चे को कम करने की कोशिश करें क्योंकि अनावश्यक खर्चा हो सकता है।
Read more ना हों भ्रमित जानिए नवरात्रि कब से है प्रारंभ 24 मार्च या 25 मार्च से तथा मुहूर्त एवं विधि
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आध्यात्मिकता की तरफ रुझान बढ़ेगा। गूढ़ विषयों में रुचि बढ़ेगी। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। चोट लगने का खतरा हो सकता है। वाणी का ध्यान रखें और इस समय में, पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे है।
कर्क राशि: कर्क राशि केजातकों के लिए व्यापार में सफलता , नए बिजनेस के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। पार्टनरशिप से भी लाभ स्थितियां बनती दिख रही हैं किंतु फिर भी आंख बंद कर कर किसी पर भरोसा ना करें। दांपत्य जीवन में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं। शत्रुओं पर विजय मिलेगी, लेकिन कोर्ट कचहरी से बचना आपके लिए हितकर रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ मतभेद की स्थिति उभर सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह गोचर शिक्षा में तथा कंपटीशन में सफलता लेकर आने वाला है रिलेशनशिप्स में थोड़ी सावधानी रखें। आपको मेहनत अवश्य करनी होगी लेकिन मेहनत से सफलता पक्की है।
दोस्तों आज हम आपको मेष से लेकर कन्या तक पर मंगल देव की गोचर का प्रभाव बता रहे हैं। अगले पोस्ट में हम आपको तुला से लेकर मीन राशि तक पर मंगल देव के गोचर का प्रभाव बताएंगे तो साथ बने रहिए और पढ़ते रहिए हिंदी समाचार ।