Hanuman Jayanti 2020
हनुमान जयंती, हनुमान जी की आराधना का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन त्रेता युग में चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती 8 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी। ऐसे तो पूर्णिमा तिथि का आगमन 7 अप्रैल दोपहर 12:02 पर हो जाएगा और यह 8 अप्रैल सुबह 8:06 तक रहेगी किंतु फिर भी उदया तिथि का महत्व होने के कारण हनुमान जयंती 8 अप्रैल को ही बनाई जाएगी।
हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्रावतार माना जाता है। केसरी नंदन, पवन पुत्र हनुमान की आराधना से भक्त अपनी समस्त परेशानियों से मुक्ति पाकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान जी की आराधना के लिए प्रातः स्नानादि से निवृत्त होकर, लाल कपड़े पहन कर, शुद्ध आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके, हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की पूजा, राम-लक्ष्मण-सीता जी के साथ की जाती है।
इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ विशेष फलदायी माना जाता है। इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी चौपाइयां हैं। जिन्हें अगर आप मंत्र के रूप में 108 बार करते हैं तो यह आपकी बहुत सी परेशानियों को समाप्त करने में रामबाण हैं।इन चौपाई रूपी मंत्रों को आप हनुमान जयंती से प्रारंभ करके, जब तक आपका कार्य पूर्ण ना हो , करते रहें। शीघ्र ही आपको मनोवांछित फल प्राप्त होगा।
Read more : Gochar 2020: गुरु राशि परिवर्तन कैसा रहेगा धनु मकर कुंभ और मीन राशियों पर उसका प्रभाव Part-3
शत्रु भय नाश के लिए
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रक्षक काहू को डरना ।।
रोग निवारण हेतु
नासे रोग हरे सब पीरा ।
जपत निरंतर हनुमत बीरा ।।
भूत- पिशाच के भय निवारण हेतु
भूतपिशाच निकट नहीं आवे।
महाबीर जब नाम सुनावे ।।
संकट व पीड़ा की मुक्ति हेतु
संकट कटे मिटे सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।
रिद्धि-सिद्धि एवं धन प्राप्ति हेतु
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।
मनोकामना पूर्ति के लिए
और मनोरथ जो कोई लावे।
सोई अमित जीवन फल पावे।।
कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।