मंगल देव (gochar 2020: mangal Rashi parivartan)22 मार्च से अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश कर चुके हैं जो कि 4 मई 2020 तक रहेंगे। हम मेष से लेकर कन्या तक पर, इस गोचर के प्रभाव को बता चुके हैं। अब लीजिए प्रस्तुत है आगे की राशियों पर इस गोचर का प्रभाव:
तुला राशि: तुला राशि के जातकों चलिए इस समय शनि का शश योग व मंगल का रूचक योग बना हुआ है। इस समय आपको अपनी माता का सपोर्ट मिलेगा। अपनी मां से मनमुटाव से बचें। अगर मकान, वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय उसके योग बन रहे हैं। करियर में धोखा मिलने का कुछ योग दिख रहे हैं तो सावधान रहें।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए, इस समय भाई बहनों से लाभ की स्थिति दिख रही है लेकिन मनमुटाव बढ़ सकता है। पराक्रम रहेगा। अपनी मेहनत से कार्यों को पूरा करेंगे और उसमें सफल होंगे। यात्राएं होंगी और यात्राओं से लाभ भी होगा। स्थान परिवर्तन हो सकता है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह समय बुद्धि विवेक से धन अर्जित करने और सफलता प्राप्त करने का है। किसी कंपटीशन में सफलता मिल सकती हैं। वाणी का ध्यान रखें। उग्र हो सकती है। जिससे रिश्ते व परिवार से संबंध बिगड़ सकते हैं अगर आप किसी टेक्निकल कार्य में है तो उसमें सफलता मिलने के योग हैं।
Read more: Gochar 2020 : मंगलदेव राशि परिवर्तन 2020, कैसा रहेगा सभी राशियों पर प्रभाव Part 1
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए इस समय करियर के भाव में, शनि के शश योग और मंगल के रूचक योग का निर्माण हो रहा है। जिससे करियर में उन्हें सफलता मिलने के प्रभावशाली योग बन रहे हैं। किसी नई जॉब का ऑफर मिल सकता है। व्यापार में लाभ होगा। प्रमोशन के चांसेस बन रहे हैं अगर आप मकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मकान खरीदने के योग बने हुए है।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर कुछ परेशानियां दे सकता है, फालतू के खर्च, किसी बीमारी या अस्पताल के कारण खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है । कर्ज से बचने की कोशिश करनी चाहिए और पुलिस मुकदमे बाजी से सचेत रहें। दुश्मन बढ़ सकते हैं।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए इस गोचर का प्रभाव अच्छा रहने वाला है विशेषकर पैसे की स्थिति अच्छी होगी। बड़े भाई-बहनों से किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है अतः इससे बचने की कोशिश करें । प्रेम संबंधों में सावधानी रखें किसी भी धोखे से बचने की कोशिश करनी चाहिए। धन अच्छा रहेगा। मान सम्मान मिलेगा।