मनोरंजन– विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का जबरदस्त टीजर और पोस्टर रिलीज़ किया गया था जिसके बाद फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का इंतेजार था और अब ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसमें विद्या बालन काफी डिफ्रेंट नज़र आ रही हैं,और फिल्म का ट्रेलर भी बेहतरीन नज़र आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करने लगा है। काफी लंबे समय के ब्रेक के बाद विद्या बालन स्क्रीन पर लीक से हटकर नज़र आ रही हैं। फिल्म शकुंतला देवी के ट्रेलर को देखकर आपको साफ पता चल जाएगा की महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का जीवन कितना कठिन रहा होगा और उन्हें कितनी मुश्किलों के बाद वह मुकाम मिला फिल्म में यह सब काफी बखूबी दिखाया गया है।
फिल्म में शकुंतला देवी की पर्सनल लाइफ के बारे में दिखाया गया है। ट्रेलर को देख समझ आता है कि शकुंतला देवी गणित के लिए अपने पैशन को लेकर इतना सीरियस थीं कि वो अपनी बेटी से भी दूर हो गईं थीं। फिल्म में विद्या अपने पिछले किरदारों के मुकाबले बेहद अलग लग रही हैं। फिल्म में विद्या बालन के साथ सान्या मल्होत्रा नज़र आएंगी। सान्या ने फिल्म में विद्या यानी शकुंतला देवी की बेटी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में मां-बेटी के बीच की अनबन साफ नज़र आती है।
फिल्म में अमिता साध भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है और उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अमित साध का लव इंट्रेस्ट भी देखा जा सकता है। जब आप फिल्म देखेंगे तब जानेंगे कि कैसे शकुंतला देवी ने हिंदुस्तान से लंदन तक का सफर सफलतापूर्वक तय किया था। उन्होंने कैसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया और कब और कैसे उन्हें मानव कंप्यूटर का तमगा दिया गया। ट्रेलर में इन सभी पहलुओं की एक झलक देखने को मिलती है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म में अपने किरदार को लेकर विद्या ने कहा, “बड़े पर्दे पर मानव कंप्यूटर शकुंतला देवी की भूमिका निभाने को लेकर काफी खुश हूं. वह वास्तव में एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपनी पर्सनालिटी को अपनाया, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां भी दी.”
आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 31 जुलाई को होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.
बताते चलें कि यह फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर बनी है और फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार बखूबी निभाया है। शकुंतला ने पहली बार पांच साल की आयु में 18 वर्ष के छात्र के गणित का समाधान कर लिया था। उनकी खूबियों की वजह से 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था।