लगभग पिछले 2-3 महीनो से कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है और ऐसे माहौल में चीन ने पूरी दुनिया को बड़ी राहत दिया है। जी हां कोरोना वायरस के ख़तम होने को लेकर चीन के सबसे बड़े वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की है। दरअसल पिछले कई दिनों से पूरी दुनिया इस महामारी की वजह से लॉकडाउन पड़ी है। और सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ये वायरस कब ख़त्म होगा। तो लीजिये आपके लिए अच्छी खबर आ गए है।
चीन के सबसे बड़े साइंटिस्ट में से एक डॉ. जोंग नानशान ने दुनिया को अच्छी खबर सुनाई है। डॉ. जोंग नानशान के मुताबिक़ अगले चार हफ्ते यानी एक महीने के भीतर कोरोना वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा।
सिर्फ चार हफ्तों में वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा
चीन के प्रतिष्ठित डॉ. जोंग नानशान का कहना है कि इस महीने यानी अप्रैल के आखिर तक कोरोना वायरस का कहर खत्म या यूं कहे की कम होने लगेगा। डॉ. नानशान ने ये दवा किया है चीन फिरसे इस वायरस से संक्रमित नहीं होगा। आपको बता दें कि चीन के एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान डॉ. जोंग नानशान ने ये सारी बातें कही है। उन्होंने आगे बताया कि दुनिया के कई देशों ने इसे रोकने के लिए जो लॉकडाउन अपनाया है वो इस वायरस को रोकने में काफी प्रभावी कदम है। अप्रैल के अंत तक ये वायरस खत्म होना शुरू हो जाएगा।
तो अब ये मान लिया जाए की इस वायरस पर चीन ने काबू पा लिया है या फिर यौन कहे कि चीन ने पूरी दुनिया की आँखों में धुल झोंक दिया है और अब ऐसे बयानों के साथ वो दुनिया को राहत देने का ढोंग भी कर रहा है। बता दें कि covid-19 के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और चीन के जिससे शहर (गुहान) से इसकी शुरुआत हुई थी। उस शहर को अब lockdown से भी आजाद कर दिया गया है।
Read More:- Covid-19 Update: तेजी से बढ़ रहा है महामारी का कहर, 12 घंटो में 131 नए मामले
अब तक अमेरिका, इटली और तमाम यूरोप समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग 9.42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और इटली में मचाया है। अमेरिका में अब तक इस संक्रमण से 2.16 लाख लोग इसके शिकार हो चुके हैं। इटली में अब तक 1.10 लाख लोग इस वायरस से पॉटिजिव पाए गए हैं।