ipl (आईपीएल) में पैसों, ग्लैमर और क्रिकेट का मस्त तड़का लगता है। तभी यह लीग दुनिया में बहुत ही जल्द लोकप्रिय बनी और इसमें हर क्रिकेटर खेलना चाहता है।2008 में इस लीग की शुरुआत हुई और ऐसे कई पल आए, जिसे जल्दी भूल नहीं सकते। इस लीग को 11 साल हो गए, लेकिन कई ऐसे दमदार प्रदर्शन देखने को मिले, जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। आईपीएल में रिकॉर्ड्स आए दिन बनते और टूटते हैं। मगर कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स बने, जिनका लंबे समय टूट पाना आसान नहीं। आज हम आपको ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
5) केकेआर – लगातार सबसे ज्यादा जीत
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार खिताब पर कब्जा किया है। दोनों ही बार गौतम गंभीर ने इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया। 2014-15 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा था। केकेआर ने लगातार 10 मैच जीतकर इतिहास रच दिया। वह लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली फ्रेंचाइजी बनी। केकेआर का यह रिकॉर्ड अब भी कायम है और इसका लंबे समय टूटना नामुमकिन नजर आ रहा है। 2014 में केकेआर ने शुरुआती 7 मैचों में से केवल दो मैच जीते थे। उन्हें पटरी पर लौटने के लिए किसी जादू की जरुरत थी। गंभीर और उथप्पा ने जिम्मेदारी उठाई। केकेआर ने फिर लगातार 9 मैच जीते, जिसमें फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत शामिल रही। फिर 2015 में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को मात देकर लगातार 10 जीत का रिकॉर्ड बनाया। आरसीबी ने केकेआर के विजयी रथ पर रोक लगाई।
Read More:- विराट कोहली पर IPL के कारण कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं करता स्लेजिंग, पूर्व कप्तान का सनसनीखेज खुलासा
4) अल्जारी जोसेफ – सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती है क्योंकि इसमें अधिकांश बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। मगर समय पर गेंद से भी कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। 2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो राजस्थान रॉयल्स के स्ट्राइक तेज गेंदबाज सौहेल तनवीर ने 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। यह आईपीएल इतिहास का तब सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बना। 11 साल तक तनवीर इस रिकॉर्ड के मालिक बने रहे। फिर मुंबई इंडियंस के अल्जारी जोसेफ ने 3.4 ओवर में एक मेडन सहित 12 देकर 6 विकेट चटकाए और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुंबई ने इस मैच को आसानी से जीता। टी20 में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, ऐसे में जोसेफ का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहने की उम्मीद है।
3) क्रिस गेल – सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड और विस्फोटक पारियां खेलने वाले क्रिस गेल अपने आप को यूनिवर्स बॉस मानते हैं। बाएं हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज किसी भी टीम से चंद क्षणों में मैच खींच ले जाना जानते हैं। गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में कुछ ऐसा ही कमाल किया था। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर बनाया। पुणे के खिलाफ गेल ने 175 रन बनाए। उन्होंने केवल 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौके की मदद से 175 रन बनाए। पुणे की टीम गेल के व्यक्तिगत स्कोर से 42 रन पहले ऑलआउट हो गई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सबसे तेज टी20 शतक सहित कई रिकॉर्ड्स बनाए। पता नहीं कोई गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा या नहीं।
2) आरसीबी- सबसे बड़ा टीम का स्कोर
23 अप्रैल 2013 को टी20 के एक मैच में कई रिकॉर्ड्स टूटे। गेल के विशेषकर यह मैच याद रखा जाता है, जिन्होंने टी20 का सबसे तेज शतक और सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया था। गेल ने 17 छक्के और 13 चौके की मदद से 175 रन की पारी खेली थी। फिर एबी डिविलियर्स ने 8 गेंदों में 31 रन की धुआंधार पारी खेलकर आरसीबी को 263/5 के स्कोर पर पहुंचाया। यह आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में पुणे की टीम 133 रन बना सकी।
1) आरसीबी – सबसे छोटा टीम स्कोर
अगर आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है, तो इसके विपरीत सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी इसी फ्रेंचाइजी के नाम दर्ज है। फ्रेंचाइजी के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है। केकेआर के खिलाफ 2017 में आरसीबी की टीम 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। केकेआर ने पहले 131 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 10 ओवर के पहले ही 49 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल में एकमात्र मौका है जब कोई टीम 50 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सकी थी। यह रिकॉर्ड भी जल्द टूटता हुआ नजर नहीं आता।