ccहालांकि, इस लीग में क्रिकेट एक्शन के अलावा कई ऐसे विवाद देखने को भी मिले, जब खिलाड़ियों ने गुस्से में हर हद पार कर दी। आज हम आपको ऐसे ही पांच मामले बताने जा रहे हैं, जब खिलाड़ियों ने हदें पार कर दी:
1) बीच मैदान अपनी टीम पर भड़के कार्तिक-
आईपीएल 2019 में देखने को मिला कि दिनेश कार्तिक बीच मैदान पर अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों पर भड़के थे। पंजाब की पारी के पहले टाइमआउट में कार्तिक अपनी टीम के साथियों पर भड़क रहे थे और कोच जैक्स कैलिस देख रहे थे। कार्तिक ने मैच के बाद कहा था, ‘हमारे लिए पिछले कुछ दिन कड़े बीते। हमारी टीम के गेंदबाज और फील्डर्स जो कर रहे थे, मैं उससे खुश नहीं था। इसलिए मुझे लगा कि खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि मेरे मन में क्या चल रहा है। यह दुर्लभ ही है कि लोगों ने मुझे गुस्से में देखा होगा। अगर मुझे महसूस होता है कि मेरे गुस्सा होने से टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलेगा तो मैं ये करूंगा।’ केकेआर ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था।
2) कोहली और अश्विन की झड़प –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के रविचंद्रन अश्विन का कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा और इशारों के साथ बल्लेबाज को डगआउट भेजा। पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 27 रन की जरूरत थी। उमेश यादव की पहली गेंद पर अश्विन ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। अगली गेंद पर उन्होंने फिर वही शॉट जमाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद कोहली के हाथों में गई। कोहली ने अश्विन के मांकड प्रयास का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। अश्विन ने डगआउट में जोर से अपना बल्ला और ग्लव्स फेंके थे। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को मात दी थी।
Read More : नये लुक में छाए कपिल देव, बताया दो लोगों को अपना रोल मॉडल, जिन्हें देखकर अपनाया यह स्टाइल
3) अंपायरों से भिड़े धोनी –
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अपना आपा खो दिया था। 152 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। टीम को आखिरी 3 गेंदो में 8 रन की दरकार थी। एक नो बॉल को लेकर उलझन हुई और धोनी गुस्से में मैदान के अंदर घुस गए। उन्होंने भारतीय अंपायर उल्हास गांधे से बहस की। इस रोमांचक मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से मात दी थी।
4) गंभीर-कोहली के बीच हुई गाली-गलौच –
2013 आईपीएल में यह विवाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। दो भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और विराट कोहली एक-दूसरे से बीच पिच पर भिड़ गए। बड़ी बात यह थी कि दोनों क्रिकेटर्स भारतीय टीम में होने के साथ-साथ दिल्ली में भी एकसाथ खेल चुके हैं। विराट कोहली आउट होने के बाद गेंदबाज को देख रहे थे, तब गंभीर बीच में आए और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दिल्ली के क्रिकेटर रजत भाटिया ने आकर बीच-बचाव कराया। विराट कोहली की टीम आरसीबी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता था।
5) पोलार्ड ने जब स्टार्क पर फेंका बल्ला –
6 मई 2014 को कीरोना पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच गहरा विवाद हुआ था। पोलार्ड पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जबकि स्टार्क पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। यह घटना मुंबई की पारी के 17वें ओवर की है। स्टार्क ने एक बाउंसर डाली, जिस पर पोलार्ड ने हुक शॉट खेलने का असफल प्रयास किया। गेंदबाज ने पोलार्ड के पास जाकर कुछ शब्द कहे, जवाब में बल्लेबाज ने स्टार्क को गेंद डालने का इशारा किया। स्टार्क जब अगली गेंद लेकर आए तो पोलार्ड स्टंप से हटकर गेंदबाज को रोकने लगे। स्टार्क तब तक जंप के लिए तैयार थे, उन्होंने गेंद नहीं डालने के लिए हाथ रोका, लेकिन गुस्से में बल्लेबाज की तरफ थ्रो फेंका। पोलार्ड ने भी गुस्से में अपना बल्ला गेंदबाज को मारने जैसा दिखाते हुए जमीन पर पटका।